Home » Chaibasa News: सड़क हादसे में दंपति की मौत, 3 साल का बच्चा घायल, चाईबासा में दुखद घटना

Chaibasa News: सड़क हादसे में दंपति की मौत, 3 साल का बच्चा घायल, चाईबासा में दुखद घटना

चंपाई बानरा किसान थे और परिवार के साथ किसी काम से बाहर गए थे। घर लौटने के दौरान यह हादसा हुआ।

by Reeta Rai Sagar
Road accident in Chaibasa
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। झींकपानी के सिंहपोखरिया रेलवे फाटक के पास मोटरसाइकिल सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका तीन वर्षीय बेटा घायल हो गया।

मृतकों की पहचान रायहातु शारदा गांव निवासी चंपाई बानरा और उनकी पत्नी सुमी बानरा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार चंपाई बानरा अपनी पत्नी और बेटे आजाद के साथ बाइक से चाईबासा लौट रहे थे। इसी दौरान सिंहपोखरिया रेलवे फाटक के पास अचानक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।

हादसे में चंपाई और सुमी को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल सदर अस्पताल चाईबासा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, बच्चे को मामूली चोटें आईं और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

परिजनों ने बताया कि चंपाई बानरा किसान थे और परिवार के साथ किसी काम से बाहर गए थे। घर लौटने के दौरान यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

सिंहपोखरिया रेलवे स्टेशन के पास हुए इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है। प्रशासन ने घायल बच्चे के इलाज की पूरी व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया है।

Also Read: Ramgarh Firing : रामगढ़ में रंगदारी के लिए PSME कंपनी के बेस कैंप पर फायरिंग, नक्सली अंदाज में पर्चा छोड़ा, गैंगस्टर राहुल दुबे ने ली जिम्मेदारी

Related Articles

Leave a Comment