Home » Lohardaga DC meeting : लोहरदगा डीसी ने बैंक अधिकारियों के साथ की बैठक, पीएम विश्वकर्मा सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा

Lohardaga DC meeting : लोहरदगा डीसी ने बैंक अधिकारियों के साथ की बैठक, पीएम विश्वकर्मा सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा

by Anand Mishra
Lohardaga DC Meeting
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Lohardaga (Jharkhand) : लोहरदगा जिले में विकास कार्यों को गति देने के लिए उपायुक्त (डीसी) डॉ. ताराचंद ने मंगलवार को जिला समाहरणालय सभाकक्ष में बैंक अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इस बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और अन्य सरकारी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई।

योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का निर्देश

उपायुक्त ने सभी बैंकों के जिला समन्वयकों को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME) और पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत प्राप्त आवेदनों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बैंकों का उद्देश्य सिर्फ कर्ज देना नहीं, बल्कि आम जनता को इन योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें सशक्त बनाना भी है।

इसके लिए, बैंकों को हर महीने गांवों में जाकर ‘फाइनेंशियल लिटरेसी कैंप’ आयोजित करने के लिए कहा गया, ताकि लोग योजनाओं से जुड़ सकें। इन शिविरों में ही आवेदन करने की प्रक्रिया को भी सरल बनाने का निर्देश दिया गया।

किसानों को मिले विशेष प्रोत्साहन

डॉ. ताराचंद ने कहा कि लोहरदगा एक कृषि प्रधान जिला है। इसलिए बैंक अधिकारियों को कृषि अवसंरचना कोष (Agriculture Infrastructure Fund) के माध्यम से किसानों को प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

उपायुक्त ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने पर भी जोर दिया। बैठक में उद्योग महाप्रबंधक रघुबर सिंह, एलडीएम नितिन किशोर और सभी बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित थे।

Also Read : कौन हैं INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जस्टिस बी सुदर्शन, तेलंगाना के गांव से शुरू हुआ सफर

Related Articles

Leave a Comment