

RANCHI (JHARKHAND): रांची नगर निगम द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को कांके रोड स्थित प्रेमसंस मोटर से लेकर चांदनी चौक तक अतिक्रमण हटाया। यह कार्रवाई सहायक प्रशासक के नेतृत्व में निगम की इनफोर्समेंट टीम द्वारा की गई। अभियान के दौरान सड़क के दोनों किनारों पर बनी अस्थाई दुकानों, ठेलों, गुमटियों और नालियों के ऊपर बने अवैध ढांचों को हटाया गया। अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण किया गया या दुकानों को सड़क तक फैलाया गया तो संबंधित दुकानों को सील कर दिया जाएगा।

सहायक प्रशासक ने स्पष्ट चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण करने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कर शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।

भवन के निर्धारित पार्किंग में लगाए गाड़ी
सभी व्यावसायिक भवन मालिकों को निर्देश दिया गया कि वे अपने भवन के निर्धारित पार्किंग स्थल का ही उपयोग करें, जिससे सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। इसके साथ ही ग्राहकों के वाहनों को केवल चिन्हित वाहन पड़ाव स्थलों पर ही पार्क करने का निर्देश दिया गया। अभियान के दौरान अतिक्रमण कर बनाए गए ढांचों और सामानों को जब्त किया गया। जिसमें 2 गुमटी, 5 कैरेट, 1 काउंटर, 1 ठेला, 1 आयरन केज, 2 ड्रम, 1 रैक, 10 बांस-बल्ली, बैनर, फ्लैक्स और अन्य स्क्रैप सामग्री शामिल थे।

READ ALSO: RANCHI NEWS: रांची के सभी अंचलों में लगा जनता दरबार, समस्याओं का आन स्पॉट हुआ समाधान
