RANCHI (JHARKHAND): रांची के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित करकट्टा गांव के एक बंद पड़े खदान में डूबे युवक समीर कुमार का शव मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया। समीर रविवार दोपहर अपने दो दोस्तों के साथ खदान घूमने गया था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसके साथ मौजूद दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा। घटना की सूचना मिलने पर नामकुम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव की खोज की लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद सोमवार को एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम ने सोमवार को दिनभर तलाशी ली, लेकिन शव नहीं मिला। मंगलवार सुबह पुनः सर्च अभियान शुरू किया गया और दोपहर करीब 2 बजे समीर का शव पानी से बाहर निकाला गया। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
RANCHI NEWS: बंद पड़े खदान में डूबे युवक का शव तीन दिन बाद बरामद
by Vivek Sharma
written by Vivek Sharma
79

Vivek Sharma
जर्नलिज्म में 12 सालों का एक्सपीरियंस है। सन्मार्ग, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट, खबर मंत्र जैसे प्रतिष्ठित न्यूजपेपर में 9 साल काम कर चुके हैं। साथ ही डिजिटल मीडिया न्यूजविंग, इनसाइडर लाइव, जोहार लाइव में काम करने का अनुभव है। हेल्थ रिपोर्टिंग के अलावा अन्य बिट्स पर भी रिपोर्टिंग करने का भी अनुभव है।