

गिरिडीह : जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको चौंका दिया है। 15 अगस्त से लापता एक युवक का सड़ा-गला शव नगर थाना क्षेत्र के बरगंडा साईं मंदिर स्थित छठ घाट के पास झाड़ियों से बरामद किया गया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के तीन दोस्तों को हिरासत में लिया है, जिन्होंने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

Giridih Crime News : दोस्तों ने कबूला गुनाह
मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पांडेयडीह निवासी रोहित कुमार के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर नगर थाना और मुफ्फसिल थाना की टीम मौके पर पहुंची। शव बुरी तरह से सड़ चुका था और उससे दुर्गंध आ रही थी, जिससे यह अंदाजा लगाया गया कि मौत दो दिन पहले हुई होगी। पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

पुलिस ने शक के आधार पर रोहित के तीन दोस्तों को हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ के दौरान उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए हत्या की बात स्वीकार कर ली। आरोपियों ने बताया कि 15 अगस्त की रात उन्होंने रोहित को बहाने से साईं मंदिर छठ घाट के पास बुलाया। वहां उन्होंने पहले उसे शराब और बीयर पिलाई, और फिर पीछे से लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया। रोहित की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद उन्होंने शव को झाड़ियों में फेंक दिया।

Giridih Crime News : हत्या के पीछे पुरानी रंजिश और प्रेम प्रसंग का शक
रोहित 15 अगस्त को अपने घर से दोस्तों के साथ निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद मुफ्फसिल थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शव बरामद होने के बाद परिजनों ने हत्या के पीछे गहरी साजिश का आरोप लगाया है।
मृतक की मां ने दावा किया है कि छह महीने पहले गांव के कुछ लोगों से उनका विवाद हुआ था, जिसमें मारपीट और आगजनी की घटना भी हुई थी। उनका मानना है कि इसी पुरानी रंजिश के चलते रोहित की हत्या करवाई गई है।
वहीं, मृतक के भाई अमन कुमार ने एक और चौंकाने वाला आरोप लगाया है। अमन के अनुसार, रोहित का गांव की एक युवती से प्रेम संबंध था। युवती की शादी हो जाने के बाद उसके पिता और परिवार के लोग रोहित को लगातार धमका रहे थे। अमन का आरोप है कि उन्हीं लोगों ने साजिश रचकर रोहित की हत्या करवाई है।
Giridih Crime News : गांव में तनाव और न्याय की मांग
रोहित की निर्मम हत्या से पूरे गांव में तनाव और आक्रोश का माहौल है। परिजन और ग्रामीण सदमे में हैं और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।
