

Palamu (Jharkhand) : झारखंड के पलामू में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां सदर शहर थाना क्षेत्र के हमीदगंज, शिव कुमार लाल रोड में बड़े भाई से हुई कहासुनी के बाद एक 18 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान रोहित कुमार शर्मा के रूप में हुई है, जो संतोष शर्मा का पुत्र था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।

क्या हुआ उस रात?
परिजनों के अनुसार, मंगलवार रात को रोहित का उसके बड़े भाई से किसी बात को लेकर नोक-झोंक हुई थी। इसके बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया। बुधवार सुबह जब घर के लोग उठे, तो रोहित को उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटकता देखा। आनन-फानन में उसे फंदे से उतारा गया और इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (MMCH) ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की मां ने अस्पताल पुलिस चौकी की एएसआई सुशीला तीयू को बताया कि रात में झगड़ा होने के बाद रोहित अकेला सोने चला गया था।

घरेलू कलह और आर्थिक तंगी थी वजह
आसपास के लोगों ने बताया कि रोहित पिछले कुछ दिनों से घरेलू विवाद और आर्थिक तंगी को लेकर मानसिक रूप से परेशान था। सामाजिक कार्यकर्ता अरुण कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि रोहित के पिता मजदूरी के लिए कन्याकुमारी गए हुए हैं। रोहित का काम भी बरसात की वजह से छूट गया था, जिससे परिवार में आर्थिक परेशानी बढ़ गई थी। उन्होंने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की अपील की है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच जारी है।

Also Read : Ranchi Crime News : स्टूडेंट्स ने टीचर पर लगाया छेड़खानी का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला
