

Jamshedpur News : बिष्टुपुर पुलिस ने कंपनी में लोहा चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। गुरुवार को दोनों चोरों को फिंगरप्रिंट प्रक्रिया के लिए एसएसपी ऑफिस लाया गया। प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस दोनों को लेकर थाना लौट रही थी। इसी दौरान पुलिस कस्टडी से दोनों चोर मौका पाकर भाग निकले।

चोर के फरार होने से पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और तुरंत तलाश शुरू कर दी गई। एक चोर टाटा स्टील के क्वार्टरों की ओर भागकर छिप गया। इसी बीच डीसी ऑफिस गोलचक्कर के पास मौजूद पत्रकारों को घटना की जानकारी हुई। पत्रकारों ने भी सक्रियता दिखाई और चोर की खोजबीन शुरू कर दी। आखिरकार पत्रकारों ने एक चोर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। यह चोर टाटा स्टील के जर्जर खाली क्वार्टर में छिप गया था। इस तरह पुलिस और पत्रकारों की सजगता से एक चोर दोबारा गिरफ्त में आ गया। जबकि, दूसरे की तलाश जारी है।


