Home » BBC workshop KCC Jamshedpur : करीम सिटी कॉलेज में BBC के पत्रकारों ने छात्रों को सिखाई पत्रकारिता की बारीकियां, ग्रामीण क्षेत्रों की रिपोर्टिंग पर जोर

BBC workshop KCC Jamshedpur : करीम सिटी कॉलेज में BBC के पत्रकारों ने छात्रों को सिखाई पत्रकारिता की बारीकियां, ग्रामीण क्षेत्रों की रिपोर्टिंग पर जोर

by Anand Mishra
BBC workshop in Karim City College
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : पत्रकारिता के क्षेत्र में छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान देने के उद्देश्य से, साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग ने गुरुवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान, अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थान ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के प्रशिक्षण प्रभारी इकबाल अहमद और न्यूज़ प्रेजेंटर प्रेरणा ने कॉलेज के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

पत्रकारिता के क्षेत्र में नए अवसर

दिल्ली से आए दोनों पत्रकारों ने विद्यार्थियों को बीबीसी की कार्यप्रणाली, इंटर्नशिप और ट्रेनिंग प्रोग्राम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मास कम्युनिकेशन और अन्य विभागों के छात्रों को पत्रकारिता की बारीकियां सिखाई और वर्तमान मीडिया परिदृश्य में तथ्य और सच्चाई के साथ खड़े रहने की चुनौतियों पर भी चर्चा की।

इकबाल अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि असली पत्रकारिता कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकार करते हैं, जहां उनकी सुरक्षा का कोई खास इंतजाम नहीं होता। वहीं, प्रेरणा ने कांवड़ यात्रा पर अपनी रिपोर्टिंग का अनुभव साझा करते हुए कहा कि असली भारत के दर्शन ग्रामीण क्षेत्रों में होते हैं, जहां आज भी राजनीति पर भाईचारा हावी है। उन्होंने छात्रों को राजनीतिक और सामाजिक परिवर्तनों के प्रति चौकन्ना रहने और निडर पत्रकारिता करने की सलाह दी।

सवालों और जवाबों का दौर

अपने व्याख्यान के बाद, अतिथियों ने छात्रों के सवालों के जवाब दिए। छात्रों ने पत्रकारिता की चुनौतियों, वर्तमान मीडिया की स्थिति और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के प्रभाव जैसे विषयों पर सवाल पूछे, जिनका अतिथियों ने संतोषजनक उत्तर दिया।

इससे पहले, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रियाज ने स्मृति चिन्ह देकर इकबाल अहमद और प्रेरणा का स्वागत किया। उन्होंने कॉलेज के संस्थापकों की दूरदृष्टि और प्रबंधन की भी सराहना की। मास कम्युनिकेशन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नेहा तिवारी ने अतिथियों का परिचय कराया और इस कार्यक्रम के लिए बीबीसी का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन में सैय्यद साजिद परवेज और सैय्यद शहजेब ने भी सराहनीय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में मास कम्युनिकेशन, बीसीए, आईटी, बीबीए, इंग्लिश और इतिहास विभागों के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Comment