

Jamshedpur News :बिरसानगर थाना क्षेत्र में अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री का खुलासा होने के बाद फरार चल रहे अभियुक्तों की तलाश में उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर बारीडीह बाजार से खदेड़ कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।अवर निरीक्षक उत्पाद रामदेव पासवान ने बताया कि 18 अगस्त को बिरसानगर के दुखीडीह जंगल स्थित एक घर में छापामारी कर अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री पकड़ी गई थी।

उस दौरान फैक्ट्री संचालक समेत सभी लोग मौके से फरार हो गए थे।इसी कड़ी में जांच जारी थी कि सूचना मिली दो युवक बाइक पर शराब लेकर बारीडीह की ओर जा रहे हैं। टीम ने चौक पर घेराबंदी की और संदिग्ध अवस्था में आते देख रोकने का प्रयास किया। इस दौरान दोनों युवक भागने लगे, लेकिन पीछा कर एक को बारीडीह बाजार की गली से धर दबोचा गया।

गिरफ्तार युवक एग्रिको निवासी श्यामलेंदु झा है। पूछताछ में उसने एक अन्य फरार आरोपी का नाम भी बताया है जिसकी तलाश जारी है। टीम ने मौके से मोटरसाइकिल और अवैध अंग्रेजी शराब भी जब्त की। श्यामलेंदु को गुरुवार को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

