Home » Jamshedpur Green Corridor: जमशेदपुर में एंबुलेंस के आवागमन के लिए बनेगा ग्रीन कॉरिडोर, मानगो में हुआ सर्वे

Jamshedpur Green Corridor: जमशेदपुर में एंबुलेंस के आवागमन के लिए बनेगा ग्रीन कॉरिडोर, मानगो में हुआ सर्वे

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News: जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र में लगातार लग रहे जाम की समस्या को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। हाल ही में एंबुलेंस जाम में फंसने की घटना के बाद उपायुक्त और एसएसपी ने कड़ा रुख अपनाया है। डीसी के निर्देश पर मानगो नगर निगम के नगर अपर आयुक्त कृष्ण कुमार, पथ निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर दीपक सहाय, डीटीओ, ट्रैफिक डीएसपी समेत कई अधिकारी और इंजीनियर सड़क पर उतरकर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे।अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जाम से आम लोगों और खासकर मरीजों को परेशानी न हो, इसके लिए ठोस रोडमैप तैयार किया जा रहा है।

एमजीएम अस्पताल जाने वाले मार्गों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि एंबुलेंस की निर्बाध आवाजाही के लिए जल्द ही ग्रीन कॉरिडोर लागू किया जाएगा। इस व्यवस्था के तहत जाम की स्थिति में तुरंत ट्रैफिक क्लियर कर एंबुलेंस को प्राथमिकता से मार्ग दिया जाएगा।मानगो से डिमना रोड, पायल टॉकीज रोड और ओल्ड पुलिया रोड पर भी यातायात सुधारने की दिशा में योजनाबद्ध कदम उठाए जाएंगे। पथ निर्माण विभाग और ट्रैफिक पुलिस संयुक्त रूप से स्थायी समाधान के लिए रोडमैप पर काम कर रहे हैं।

अधिकारियों ने कहा कि आने वाले दिनों में सड़क चौड़ीकरण, वैकल्पिक रूट और सख्त ट्रैफिक प्रबंधन लागू कर लोगों को राहत दिलाई जाएगी।प्रशासन ने अपील की है कि आमजन भी यातायात नियमों का पालन करें ताकि जाम की समस्या से जल्द निजात मिल सके।

Related Articles

Leave a Comment