

रांची/गोड्डा : झारखंड के गोड्डा जिले में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए सूर्या नारायण हांसदा एनकाउंटर केस की जांच अब झारखंड सीआईडी (Jharkhand CID) ने अपने हाथ में ले ली है। राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता के आदेश पर गुरुवार को यह मामला सीआईडी को सौंपा गया और दुमका रेंज के सीआईडी डीएसपी को केस का जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं, इस पूरे केस की सुपरविजन चंदन कुमार झा करेंगे।

मुठभेड़ की पूरी घटना
गोड्डा पुलिस के अनुसार, सूर्या हांसदा को 18 अगस्त रविवार शाम देवघर जिले के नावाडीह गांव से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद सूर्या को हथियार की बरामदगी के लिए रहड़बड़िया पहाड़ ले जाया जा रहा था। इसी दौरान उसने पुलिस से इंसास राइफल छीन ली और फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की।

पुलिस ने दावा किया कि जवाबी कार्रवाई में सूर्या नारायण हांसदा मारा गया। घटना कमलडोर पहाड़ के पास हुई थी। हालांकि, इस मुठभेड़ को लेकर कई सवाल उठने लगे थे, जिसके बाद यह मामला राजनीतिक रूप से संवेदनशील हो गया।

जांच की दिशा में सीआईडी का अगला कदम
सीआईडी अब इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट, बैलेस्टिक रिपोर्ट और एफएसएल रिपोर्ट समेत अन्य तकनीकी साक्ष्य इकट्ठा करेगी। इसके साथ ही घटना के वक्त मौजूद पुलिसकर्मियों, अधिकारियों और गवाहों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। सीआईडी की जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि मुठभेड़ की परिस्थिति वास्तविक थी या नहीं।
Read Also- Godda News: सूर्या हांसदा मुठभेड़ पर सियासी बवाल, विधायक जयराम महतो ने सीबीआई जांच की उठाई मांग
