Ramgarh (Jharkhand) : झारखंड के रामगढ़ जिले में कोयले की अवैध तस्करी का मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है। इस बार, जिला प्रशासन ने इस पर सख्त रुख अपनाया है। रामगढ़ के उपायुक्त (DC) फैज अक अहमद मुमताज ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए खुद पहल की है। उन्होंने रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक (SP) अजय कुमार को ऐसे सभी मामलों में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
पुलिस पर गिरी गाज, एएसआई लाइन क्लोज
डीसी के निर्देश के बाद एसपी अजय कुमार ने त्वरित कार्रवाई की है। अरगड्डा रोड पर एक अवैध कोयला लदी गाड़ी को छोड़ने के मामले में रामगढ़ थाने के सहायक उपनिरीक्षक (ASI) मनोज कुमार को लाइन क्लोज कर दिया गया है। एसपी अजय कुमार ने गुरुवार देर रात यह कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त की रात को कोयले की तस्करी कर रहे एक ट्रक को छोड़ने का मामला सामने आया था।
एसपी ने आशंका जताई है कि इस मामले में थाने के अन्य पुलिस अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने तत्काल प्रभाव से मनोज कुमार को लाइन क्लोज करते हुए पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है। एसडीपीओ को 24 घंटे के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।