Home » Chaibasa Crime News : साइबर ठगी का नया तरीका : कृषि मंत्री के सचिव बनकर किसानों से पैसे मांगने की कोशिश

Chaibasa Crime News : साइबर ठगी का नया तरीका : कृषि मंत्री के सचिव बनकर किसानों से पैसे मांगने की कोशिश

by Rajeshwar Pandey
cybercrime
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में साइबर अपराधियों द्वारा झारखंड सरकार की योजनाओं के नाम पर गव्य किसानों को फर्जी फोन कर ठगने की कोशिश की जा रही है। इस मामले में जिला गव्य विकास विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर थाना चाईबासा में मामला दर्ज कराया है।

Chaibasa Crime News : फर्जी कॉल और ठगी का तरीका

जिला गव्य विकास पदाधिकारी राज नारायण सारस्वत ने बताया कि साइबर अपराधियों ने स्वयं को झारखंड सरकार की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के सचिव मनोरंजन कुमार बताकर गव्य किसानों को फोन किया। उन्होंने कहा कि किसानों की योजना स्वीकृत हो गई है, लेकिन लाभ प्राप्त करने के लिए पहले भुगतान करना होगा। भुगतान नहीं करने पर योजना से नाम काटने की धमकी भी दी गई।

Chaibasa Crime News : कार्रवाई की मांग

जिला गव्य विकास पदाधिकारी ने साइबर अपराधियों के खिलाफ स्थानीय सदर चाईबासा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से फर्जी और साइबर ठगी का मामला है। सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक व सदर डीएसपी को भी दी गई है।

सावधानी बरतने की अपील

ऐसे मामलों में लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। साइबर अपराधियों के शिकार होने से बचने के लिए किसी अज्ञात नंबर से आने वाले कॉल या मैसेज पर भरोसा नहीं करना चाहिए। झारखंड पुलिस ने भी लोगों से अपील की है कि वे साइबर अपराध के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क कर सकते हैं।

क्या है मामला

कृषि मंत्री का सचिव बनकर मांग रहे पैसा: साइबर अपराधी झारखंड सरकार की योजनाओं के नाम पर गव्य किसानों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। जिला गव्य विकास विभाग ने सतर्क होकर सदर थाना चाईबासा में मामला दर्ज कराया है। ठगों ने कृषि मंत्री के सचिव बनकर किसानों से योजना स्वीकृत होने की बात कही और लाभ के लिए पहले भुगतान करने को कहा। विभाग ने इसे साइबर ठगी बताते हुए सतर्क रहने की अपील की है। चाईबासा जिले में मंगलवार के कुछ गव्य किसानों को मोबाइल नंबर 7063219301 और व्हाट्सएप नंबर 9038197598 से कॉल कर ठगों ने स्वंय को झारखंड सरकार की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के सचिव मनोरंजन कुमार बताया।

Read Also-Aman Sahu Gang : अमन साहू गैंग के अपराधी मयंक सिंह को लेकर अज़रबैजान से कल रांची पहुंचेगी एटीएस

Related Articles

Leave a Comment