

Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर स्थित टाटा मणिपाल मेडिकल कॉलेज (TMMC) में एक दुखद घटना सामने आई है। कॉलेज में एमबीबीएस तीसरे वर्ष के छात्र दिव्यांशु पांडेय ने बीती रात आत्महत्या कर ली। इस घटना से कॉलेज में शोक का माहौल है। वह मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर का निवासी था। जानकारी के अनुसार, दिव्यांशु ने गुरुवार शाम अपने हॉस्टल के कमरे में जहर खा लिया। बताया जाता है कि उन्होंने सल्फास की गोलियां खा ली थी। जानकारी मिलते ही कैंपस में उपस्थित छात्रों ने एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन करीब 40 मिनट तक इंतजार के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची। तब गंभीर हालत में उन्हें किसी अन्य वाहन से एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) रेफर कर दिया गया। छात्रों का आरोप है कि समय रहते समुचित उपचार नहीं होने के कारण दिव्यांशु ने टीएमएच में इलाज के दौरान देर रात दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस मृतक के सहपाठियों से पूछताछ कर घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।


कॉलेज प्रबंधन और छात्रों के अलग-अलग बयान
छात्रों के आरोपों के विपरीत, कॉलेज प्रबंधन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अलग दावा किया है। प्रबंधन की ओर से कॉलेज की प्रवक्ता प्रियंका सिंघल ने बताया है कि घटना की जानकारी मिलते ही दिव्यांशु को कॉलेज की एंबुलेंस से तत्काल TMH ले जाया गया, जहां उन्हें शाम 7:00 बजे भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया है कि कॉलेज परिसर में हमेशा दो एंबुलेंस उपलब्ध रहती हैं।

छात्र के असामयिक निधन पर कॉलेज ने जताया शोक
कॉलेज ने दिव्यांशु पांडेय के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि कॉलेज प्रबंधन की त्वरित प्रतिक्रिया और TMH में तत्काल चिकित्सा सहायता के बावजूद, दिव्यांशु को बचाया नहीं जा सका। दिव्यांशु को गुरुवार शाम 7:00 बजे TMH में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने रात 1:30 बजे अंतिम सांस ली। उनके पार्थिव शरीर को उनके भाई शुभ्रांशु पांडेय को सौंप दिया गया है।

प्रबंधन ने यह भी कहा कि दिव्यांशु एक उज्ज्वल और होनहार छात्र होने के साथ-साथ कॉलेज परिवार के एक प्रिय सदस्य भी थे। उनके सहपाठी, शिक्षक और कर्मचारी उनकी कमी महसूस कर रहे हैं। कॉलेज प्रबंधन ने दिव्यांशु के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े रहने और पूरा सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई है।
Also Read : RIMS RANCHI NEWS: रिम्स में चाय पीने के बाद ऑन ड्यूटी पीजी डॉक्टर की बिगड़ी तबीयत, कैंटीन से किया था ऑर्डर
