

Palamu (Jharkhand) : झारखंड के पलामू प्रमंडल में किसान इस समय यूरिया खाद की भारी कमी से जूझ रहे हैं। शुक्रवार को गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर क्षेत्र में हालात उस समय और बिगड़ गए, जब गोसाईबाग मैदान में यूरिया से भरा एक ट्रक पहुंचा। इस ट्रक से सात डीलरों के बीच खाद का वितरण होना था, लेकिन जैसे ही किसानों को इसकी खबर मिली, हजारों की संख्या में वे मौके पर जमा हो गए और खाद के लिए जमकर हंगामा करने लगे। किसानों का कहना है कि धान की फसल के लिए जब यूरिया की सबसे ज्यादा जरूरत है, तभी यह उपलब्ध नहीं हो पा रही है।

कालाबाजारी का आरोप, फसल बर्बाद होने का खतरा
आक्रोशित किसानों ने आरोप लगाया कि खाद की आपूर्ति में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हो रही है और इसका लाभ जरूरतमंद किसानों तक नहीं पहुंच रहा है। कई किसानों ने बताया कि वे लगातार डीलरों के यहां चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल रही है, क्योंकि इसकी कालाबाजारी की जा रही है। किसानों का कहना है कि अगर उन्हें समय पर यूरिया नहीं मिला, तो उनकी खड़ी धान की फसल खराब हो जाएगी और उनकी सारी मेहनत बर्बाद हो जाएगी।

पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप, ट्रक ड्राइवर फरार
करीब 2000 से अधिक किसानों के गुस्से को देखते हुए मौके पर पुलिस को आना पड़ा। पुलिस ने गंभीर स्थिति को काबू में करने के लिए किसानों को शांत कराया। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सभी जरूरतमंद किसानों को पारदर्शी तरीके से खाद उपलब्ध नहीं कराई गई, तो वे एक बड़ा आंदोलन शुरू करने पर मजबूर होंगे। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि यूरिया की किल्लत को तुरंत दूर किया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों की निगरानी में खाद का वितरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि उनकी फसल को बचाया जा सके। इस हंगामे के दौरान किसानों की भीड़ बढ़ती देख ट्रक चालक डरकर ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया, जिसके बाद नाराज किसान बिना खाद लिए ही वापस लौट गए।

