

Khunti (Jharkhand): झारखंड के खूंटी जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। कर्रा थाना क्षेत्र के कुलहुटू स्थित ई-रिक्शा शोरूम में 14 अगस्त को हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को धर दबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों में रांची का सुखदेवनगर निवासी आशीष कुमार शर्मा, पुंदाग सेल सिटी निवासी सुखदेव कुमार, रातू रोड निवासी सोनू कुमार वर्मा और हरमू के विद्यानगर रोड निवासी शुभम कुमार उर्फ विक्की शामिल हैं।

रांची में बेचने की थी तैयारी
तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने शुक्रवार को कर्रा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस कप्तान मनीष टोप्पो को गुप्त सूचना मिली थी कि चोर चोरी किए गए सामान को रांची में बेचने की फिराक में हैं। इस सूचना के आधार पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई, जिसके बाद चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया।

चोरी का सामान बरामद, एक आरोपित पर पहले से दर्ज हैं मामले
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपितों के पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है। बरामद किए गए सामान में ई-रिक्शा की चार बैटरियां, नौ हजार रुपये नकद, एक स्कूटी, एक मोटरसाइकिल, एक ऑटो, एक कटर और तीन मोबाइल फोन शामिल हैं। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपित सोनू कुमार वर्मा के खिलाफ पहले से ही रांची के डोरंडा और कोतवाली थाना में एक-एक मामला दर्ज है। इस छापेमारी दल में एसडीपीओ के साथ-साथ तोरपा के पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, कर्रा के थाना प्रभारी मनीष कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक जुगेश सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कांत कुमार, एसआई मुकेश कुमार, एसआई भारत भूषण पटेल और शस्त्र बल के जवान भी शामिल थे।

Read Also: RANCHI NEWS: रांची में 150 खुदरा उत्पाद दुकानों की हुई बंदोबस्ती, सरकार को मिला 6.18 करोड़ का राजस्व
