

Plamu (Jharkhand): झारखंड के पलामू जिले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की हैदरनगर शाखा में एक अजीब मामला सामने आया है। स्थानीय महिला माया कुंवर के खाते में 62 लाख रुपये आने की अफवाह फैलने के बाद बैंक ने इस पर अपनी स्थिति साफ की है। बैंक ने इसे साइबर अपराधियों की चाल बताया है और ग्राहकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

4910 रुपये का संदिग्ध ट्रांजेक्शन, खाता फ्रीज
SBI हैदरनगर के शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश ने बताया कि माया कुंवर के खाते में 62 लाख रुपये आने की बात पूरी तरह गलत और बेबुनियाद है। उन्होंने स्पष्ट किया कि तमिलनाडु के साइबर थाने की तरफ से महिला के खाते पर 4910 रुपये का होल्ड लगाया गया है। यह होल्ड तब तक जारी रहेगा, जब तक साइबर अपराध का मामला सुलझ नहीं जाता। ओमप्रकाश ने बताया कि साइबर सेल में माया देवी के खाते से पांच बार 982 रुपये के संदिग्ध लेनदेन की जांच चल रही है। हालांकि, महिला को 4910 रुपये को छोड़कर अपने खाते से बाकी राशि का लेन-देन करने की अनुमति है।

साइबर अपराध से बचने के लिए रहें सतर्क
शाखा प्रबंधक ने ग्राहकों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बैंक कभी भी ग्राहकों से OTP या अन्य गोपनीय जानकारी नहीं मांगता है। साइबर अपराधी अक्सर तरह-तरह के प्रलोभन देकर ग्राहकों को अनावश्यक एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए कहते हैं, जिसके झांसे में आने से खाता खाली हो सकता है। बैंक ने स्पष्ट किया कि वे किसी भी ग्राहक को एप्लिकेशन डाउनलोड करने का मैसेज नहीं भेजते हैं।

