

Godda (Jharkhand) : झारखंड के गोड्डा जिले में आदिवासी नेता सूर्या हांसदा की कथित पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) की नौ सदस्यीय टीम रविवार को गोड्डा पहुंची। आयोग की टीम का नेतृत्व सदस्य डॉ. आशा लकड़ा और निरुपम चकमा कर रहे हैं।

गोड्डा सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत के बाद, यह टीम सीधे ललमटिया क्षेत्र के डकैता गांव के लिए रवाना हो गई। टीम का मुख्य मकसद सूर्या हांसदा के परिजनों से मिलकर पूरे मामले की पड़ताल करना है।

जिला प्रशासन से भी मिलेगी टीम
जांच टीम रविवार शाम को जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ भी बैठक करेगी। टीम के सदस्य डीसी अंजली यादव और एसपी मुकेश कुमार के साथ मिलकर जिला प्रशासन का पक्ष जानेंगे। यह दौरा भाजपा सांसद दीपक प्रकाश द्वारा एनकाउंटर की जांच के लिए लिखे गए पत्र के बाद तय हुआ है।

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की टीम में सदस्य सचिव वाईपी यादव, सलाहकार एचआर मीना, और अनुसंधानकर्ता राहुल कुमार सहित कई अन्य सदस्य शामिल हैं। टीम नई दिल्ली से देवघर हवाई अड्डे पर उतरी और वहां से गोड्डा पहुंची। एनसीएसटी के डिप्टी डायरेक्टर आरके दुबे ने बताया कि टीम सोमवार को वापस दिल्ली लौट जाएगी।
