Home » जगन्नाथपुर में फुटबॉल टूर्नामेंट की आड़ में चल रहे जुए के अड्डे, एंटी करप्शन ऑफ इंडिया ने डीसी-पुलिस पर उठाई उंगली

जगन्नाथपुर में फुटबॉल टूर्नामेंट की आड़ में चल रहे जुए के अड्डे, एंटी करप्शन ऑफ इंडिया ने डीसी-पुलिस पर उठाई उंगली

by Rajeshwar Pandey
Chaibasa
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम (झारखंड) जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोंगरा में लगातार बारिश के बावजूद बीते दो दिनों से फुटबॉल टूर्नामेंट की आड़ में अवैध हब्बा–डब्बा और जुए के अड्डे खुलेआम संचालित हो रहे हैं। इस पूरे मामले में जिला प्रशासन और पुलिस की चुप्पी बड़े सवाल खड़े कर रही है।

एंटी करप्शन ऑफ इंडिया का बड़ा आरोप

एंटी करप्शन ऑफ इंडिया (Anti Corruption of India) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रामहरि गोप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर ट्वीट कर @DC_Chaibasa और @ChaibasaPolice से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

उन्होंने आरोप लगाया कि –

  • फुटबॉल टूर्नामेंट के नाम पर न सिर्फ मोंगरा बल्कि पूरे जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गैरकानूनी जुआ कारोबार चल रहा है।
  • पूर्व में भी इस संबंध में डीसी को लिखित शिकायत दी गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
  • जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के निकटतम थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की गई है।
    स्वतंत्र जांच और कार्रवाई की मांग

रामहरि गोप ने प्रशासन से मांग की है कि –

  • जिले के सभी ऐसे स्थानों पर जहां फुटबॉल टूर्नामेंट की आड़ में जुआ और अवैध गतिविधियां हो रही हैं, वहां स्वतंत्र जांच और छापेमारी की जाए।
    लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई हो।
  • यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो एंटी करप्शन ऑफ इंडिया जिला स्तर पर जनआंदोलन करेगा।

उन्होंने कहा – “भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

Related Articles

Leave a Comment