Home » Jamshedpur Cattle in Bolero : जमशेदपुर में बोलेरो से पुलिस ने बरामद किए तीन म‍ृत समेत चार मवेशी, तस्कर फरार

Jamshedpur Cattle in Bolero : जमशेदपुर में बोलेरो से पुलिस ने बरामद किए तीन म‍ृत समेत चार मवेशी, तस्कर फरार

वाहन में ठूंस कर ओडिशा से जमशेदपुर लाए जा रहे थे, तहकीकात में जुटी पुलिस

by Mujtaba Haider Rizvi
potka cattle in bolero (1)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : पोटका थाना क्षेत्र के गीतिलता गांव के पास सोमवाार की अल सुबह एक बोलेरो वाहन (QR11E-8745) से मवेशियों की तस्करी का मामला सामने आया। पुलिस ने वाहन से चार बैल बरामद किए, जिनमें से तीन की दम घुटने से मौत हो चुकी थी और एक बैल मरणासन्न अवस्था में जीवित पाया गया।

जानकारी के अनुसार, मवेशियों को ओडिशा के दुंदु से जमशेदपुर लाया जा रहा था। रास्ते में गाड़ी खराब हो जाने पर तस्कर वाहन को बीच रास्ते में छोड़कर फरार हो गए। बोलेरो से कराहने की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो भीतर चार बैल मिले, जिनमें से तीन मृत थे।

ग्रामीणों का आरोप है कि तस्करों ने छोटे से वाहन में बैलों को ठूंसकर उनकी जीभ और पैरों को मोटी रस्सी से बांध दिया था, जिससे दम घुटने और दबाव के कारण उनकी मौत हो गई। जीवित बचे बैल को पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार कराया गया।

घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पोटका क्षेत्र में मवेशी तस्करी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। फिलहाल पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है और फरार तस्करों की तलाश जारी है।

Read also जमशेदपुर में अवैध हथियार फैक्ट्री और गांजा कारोबार का भंडाफोड़, चार आरोपी नामजद

Related Articles

Leave a Comment