Home » Jamshedpur MGM Hospital : एमजीएम अस्पताल में एक मरीज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

Jamshedpur MGM Hospital : एमजीएम अस्पताल में एक मरीज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

चौथी मंजिल पर स्थित वार्ड में था भर्ती, ग्राउंड फ्लोर के पास मिला शव, कहीं कोई जख्म के नहीं थे निशान

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur mgm hospital 1
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamahsedpur : डिमना चौक स्थित एमजीएम अस्पताल में रविवार शाम एक मरीज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मरीज रघुनाथ मुंडा (50), पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर कुरुलिया गांव का निवासी था। वह दस्त और पेट दर्द की शिकायत पर 21 अगस्त को अस्पताल में भर्ती हुआ था। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

22 अगस्त को उसे मेडिसिन वार्ड की चौथी मंजिल पर शिफ्ट किया गया था, जहां वह बेड नंबर 518 पर भर्ती था। अस्पताल के अन्य मरीजों के अनुसार, 23 अगस्त की रात वह लगातार बेचैन रहा और सो नहीं सका। रविवार सुबह करीब 9 बजे वह अचानक बेड से उठकर चला गया, जबकि उसकी पत्नी दामंती मुंडा किसी काम से नीचे गई हुई थी।

पत्नी ने वापस आकर जब उसे बेड पर नहीं पाया तो खोजबीन शुरू की, लेकिन दोपहर तीन बजे तक कोई पता नहीं चला। तभी अस्पताल के सफाई कर्मियों ने देखा कि एक मरीज ग्राउंड फ्लोर और बालकनी के बीच गिरा पड़ा है। सूचना मिलने पर एमजीएम थाना पुलिस और अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरके मंधान मौके पर पहुंचे। रघुनाथ को तुरंत इमरजेंसी में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि चौथी मंजिल से गिरने के बावजूद मृतक के शरीर पर गंभीर चोटें नहीं थीं, जैसे सिर फटना या हाथ-पैर टूटना। इससे उसकी मौत की परिस्थिति पर संदेह जताया जा रहा है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, रघुनाथ शराब का आदी था और पिछले चार दिनों से शराब नहीं मिलने के कारण मानसिक रूप से बेचैन था। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस जांच जारी है। मौत आत्महत्या थी या इसके पीछे कुछ और वजह है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

Read also Jamshedpur Cattle in Bolero : जमशेदपुर में बोलेरो से पुलिस ने बरामद किए तीन म‍ृत समेत चार मवेशी, तस्कर फरार

Related Articles

Leave a Comment