Home » Jharkhand CM हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने किया पुस्तक ‘बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग देवघर’ का लोकार्पण

Jharkhand CM हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने किया पुस्तक ‘बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग देवघर’ का लोकार्पण

देवघर की आस्था और संस्कृति पर आधारित विशेष पुस्तक का विमोचन।

by Reeta Rai Sagar
Book Launch in Jharkhand Assembly
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: झारखंड विधानसभा में आज एक पुस्तक का विमोचन किया गया, जिसका नाम “बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग देवघर – A Touch of the Divine (दिव्यता का स्पर्श)” है। इस किताब को राज्य के महाधिवक्ता राजीव रंजन द्वारा लिखी गई है, जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन ने किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महाधिवक्ता राजीव रंजन को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पुस्तक झारखंड के धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को नई पीढ़ी तक पहुंचाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

क्या खास है इस पुस्तक में?

महाधिवक्ता राजीव रंजन द्वारा लिखित यह किताब बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग की ऐतिहासिकता, प्राचीनता, पौराणिकता और धार्मिक आस्था से जुड़ी विविध पहलुओं को समेटे हुए है। साथ ही इसमें देवघर की सांस्कृतिक धरोहर और वैधानिक तत्वों पर भी गहन चर्चा की गई है।

लोकार्पण समारोह में मौजूद रहे विशिष्ट अतिथि

पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में कई वरिष्ठ अधिकारी और विधिक क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इनमें मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, सचिव अरवा राजकमल, मुख्यमंत्री के वरीय आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव, अपर महाधिवक्ता अच्युत केशव और राजकीय अधिवक्ता मनोज कुमार शामिल थे।

यह पुस्तक न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि झारखंड की संस्कृति और परंपरा को भी जीवंत रूप में प्रस्तुत करती है।

Also Read: Jharkhand Vidhansabha : बन्ना गुप्ता ने अयोग्य व्यक्ति की नियुक्ति जानबूझकर की, फार्मेसी काउंसिल ने रद्द किया निबंधन

Related Articles

Leave a Comment