

Jamshedpur Crime : कदमा थाना पुलिस ने गणेश पूजा मेला के दौरान मोबाइल चोरी करने आए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इनके पास से कुल 9 चोरी किए गए मोबाइल और सिमकार्ड बरामद किए। यह गिरोह साहेबगंज (झारखंड) और पश्चिम बंगाल के युवकों का है, जो खासकर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं और बुजुर्गों को निशाना बनाकर मोबाइल चोरी करता था।

ऐसे पकड़ा गया गिरोह
24 अगस्त 2025 को कदमा बाजार क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ युवक मोबाइल चोरी कर रहे हैं। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने मौके से एक चोर को रंगे हाथ पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि वह मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का हिस्सा है। इसके बाद पुलिस ने मानगो जेके सोसाइटी से गिरोह के बाकी तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया और पांच अन्य मोबाइल बरामद किए।

गिरफ्तार अभियुक्त
- प्रिंस कुमार महतो, उम्र 21, पिता महेश महतो, निवासी महाराजपुर बाजार, थाना तालझारी, जिला साहेबगंज (झारखंड)
- रितेश कुमार नोनिया, उम्र 19, पिता स्व. देवा नोनिया, निवासी मेनधमुवा, सिपिधवड़ा, मैंगजीन गेट आसनसोल, थाना साउथ पीपी, जिला बर्धवान (प. बंगाल)
- तौसीफ शेख, उम्र 19, पिता हैदर शेख, निवासी मेनधनुआ, लालाधवड़ा आसनसोल, थाना साउथ पीपी, जिला बर्धवान (प. बंगाल)
- रवि कुमार, उम्र 19, पिता प्रदीप महतो, निवासी नया टोला, महाराजपुर, थाना तालझारी, जिला साहेबगंज (झारखंड)
बरामद मोबाइल और सामान
- 9 मोबाइल फोन
- तीन सिम कार्ड और दो गेमेरी कार्ड
पुलिस की कार्रवाई
कदमा थाना प्रभारी ने बताया कि गिरोह ने पहले भी हार्ट बाजार और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपियों पर कदमा थाना में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

