Home » RANCHI MUNICIPAL CORPORATION: राजस्व संग्रहण में तेजी को लेकर समीक्षा, बड़े बकाएदारों पर होगी सख्त कार्रवाई

RANCHI MUNICIPAL CORPORATION: राजस्व संग्रहण में तेजी को लेकर समीक्षा, बड़े बकाएदारों पर होगी सख्त कार्रवाई

by Vivek Sharma
REVENUE MEETING
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): अपर प्रशासक संजय कुमार की अध्यक्षता में नगर निगम की राजस्व शाखा की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य राजस्व संग्रहण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करना, बड़े बकाएदारों से वसूली के लिए प्रभावी रणनीति बनाना तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु ठोस कार्ययोजना तैयार करना था। बैठक में निर्णय लिया गया कि जारी सूची के अनुसार लगभग 500 बड़े बकाएदारों को त्वरित प्रभाव से नोटिस भेजे जाएंगे।

इसके लिए जिम्मेदार कर्मियों की नियुक्ति कर प्रत्येक स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि वसूली कार्य को प्रभावी बनाने हेतु सहायक प्रशासक, नगर प्रबंधक एवं कर संग्रहणकर्ताओं की अलग-अलग टीमें गठित की जाएंगी। निगम और एजेंसी की संयुक्त टीमें बकाएदारों से व्यक्तिगत संपर्क कर भुगतान हेतु दबाव बनाते हुए साप्ताहिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगी।

भवन होल्डिंग जांच तेज करने का निर्देश

भवन होल्डिंग जांच कार्य में तेजी लाने का निर्देश भी दिया गया। जांच के दौरान नए सैफ, पुनर्मूल्यांकन (री-असेसमेंट), नई संरचनाएं एवं 20,000 वर्ग फीट से अधिक क्षेत्रफल वाले भवनों की सघन जांच की जाएगी। विवरण में अंतर पाए जाने पर तत्काल अतिरिक्त डिमांड दिया जाएगा। राजस्व वृद्धि के लिए प्रत्येक माह के लिए मासिक लक्ष्य तय कर कर्मियों को दिए जाएंगे। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

वहीं लापरवाही बरतने वालों पर सेवा नियमों के तहत कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए निगम एवं एजेंसी की संयुक्त टीमों द्वारा की गई समस्त कार्रवाई का रिकॉर्ड व्यवस्थित रूप से संधारित करने का भी निर्देश दिया गया।

Related Articles

Leave a Comment