Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर में डोबो पुल पर आत्महत्या की कोशिश, युवती ने नदी में लगाई छलांग

Jamshedpur News : जमशेदपुर में डोबो पुल पर आत्महत्या की कोशिश, युवती ने नदी में लगाई छलांग

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur suicide sonari
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : जमशेदपुर में आत्महत्या के प्रयास की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, और मंगलवार को एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया। सोनारी के डोबो पुल पर एक युवती ने स्वर्णरेखा नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों की सूझबूझ और तत्परता से उसकी जान बच गई।

घटना के दौरान, लोगों ने युवती को छलांग लगाने से रोक लिया और बड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाला। आसपास के लोगों ने उसे शांत कराया और काफी देर तक समझाने का प्रयास किया। इस घटना की जानकारी मिलते ही सोनारी पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को अपनी हिरासत में ले लिया।

फिलहाल, युवती की पहचान नहीं हो पाई है और न ही उसने ऐसा खतरनाक कदम क्यों उठाया, इसका खुलासा हो सका है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि घटना की असली वजह का पता लगाया जा सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से डोबो पुल पर आत्महत्या की कोशिशें बढ़ गई हैं। उनका मानना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन को पुल पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करना चाहिए।

Read also Jamshedpur News: पेयजल कनेक्शन के लिए 20 हजार की मांग से बस्तीवासियों में आक्रोश, सात हजार में कनेक्शन की पुरानी बात भूली टाटा स्टील यूआइएसएल

Related Articles

Leave a Comment