

Jamshedpur / Ranchi : झारखंड विधानसभा में अल्पसूचित प्रश्न के तहत जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने मंगलवार को कदमा कन्वेंशन सेंटर, सोनारी दोमुहानी पार्क और साकची डीएम लाइब्रेरी का मुद्दा उठाया। इस पर नगर विकास एवं आवास विभाग ने लिखित जवाब प्रस्तुत किया।

सरकार ने बताया कि कदमा कन्वेंशन सेंटर में कई तकनीकी त्रुटियां पाई गईं, जिस कारण जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने भवन का हस्तांतरण स्वीकार नहीं किया। इसे उपयोगी बनाने के लिए जुडको द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। वहीं साकची डीएम लाइब्रेरी भवन के प्रथम और द्वितीय तल के निर्माण के लिए प्राक्कलन और कार्ययोजना बनाई जा रही है। तकनीकी स्वीकृति के बाद निविदा की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि सोनारी दोमुहानी पार्क में आवश्यक उपकरण और संयंत्र उपलब्ध नहीं होने के कारण इसे जनता के लिए चालू नहीं किया जा सका है। हालांकि, अगले एक माह के भीतर कमियों को दूर कर पार्क को खोलने की बात कही गई।

इसी दिन विधायक सरयू राय ने मानगो पेयजलापूर्ति परियोजना को मजबूत करने का सवाल भी उठाया। इसके जवाब में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने कहा कि यह योजना नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा स्वीकृत है और विभाग केवल क्रियान्वयन कर रहा है। बालीगुमा जलमीनार का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन एनएचएआई से पाइपलाइन बिछाने की अनुमति देर से मिलने के कारण काम अधूरा रह गया। योजना का लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा है और बाकी कार्य प्रगति पर है।
विभाग ने यह भी बताया कि इंटकवेल और वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में पुराने जर्जर मोटर पंप की जगह नए मोटर पंप लगाने की स्वीकृति दी गई है, जिसका काम सितम्बर 2025 तक पूरा होगा। साथ ही जोन-1, जोन-2, जोन-3 और जोन-5 में पुराने सेंट्रीफ्यूगल पंप सेट बदलने तथा नए आरसीसी पंप हाउस बनाने का प्रस्ताव विचाराधीन है।
