Home » Jamshedpur News : टेल्को में 15 फीट गणेश पूजा कमेटी के पंडाल का उद्घाटन, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने युवाओं को दिया संदेश

Jamshedpur News : टेल्को में 15 फीट गणेश पूजा कमेटी के पंडाल का उद्घाटन, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने युवाओं को दिया संदेश

कमेटी के वरिष्ठ सदस्य स्व. इंद्रजीत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

by Mujtaba Haider Rizvi
telco puja pandal
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : टेल्को स्थित 15 फीट गणेश पूजा कमेटी के भव्य पंडाल का उद्घाटन भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सनातन धर्म और धार्मिक संस्कृति के प्रति युवाओं का बढ़ता लगाव समाज के लिए सकारात्मक संदेश है। साथ ही उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे भगवान गणेश की पूजा के साथ-साथ शिक्षा और सामाजिक सरोकारों पर भी जागरूक हों, ताकि समाज का आधार मजबूत हो सके।

इस अवसर पर कमिटी के वरिष्ठ सदस्य स्व. इंद्रजीत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उद्घाटन कार्यक्रम में समाजसेवी शशि शेखर, विनोद सिंह, अजीत शाही, सतीश सिंह, कृष्णकांत राय विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिलीप कुमार ने किया।

पूजा को सफल बनाने में विकास शर्मा (अध्यक्ष), शुभम सिंह, इकबाल सिंह, साहिल शर्मा, सौरभ, दीपक, अक्षय, टुनटुन मिश्रा, सत्यम पांडे, राजेश्वर सिंह, अविनाश महतो, अधिराज तिवारी, रोशन कुमार, संदीप शर्मा समेत कई कार्यकर्ताओं का योगदान रहा।

Read also Jamshedpur job scam : जमशेदपुर में फर्जी मार्केटिंग कंपनी का भंडाफोड़, नौकरी और वेतन का झांसा देकर युवाओं से ठगी

Related Articles

Leave a Comment