

Khunti Police News : खूंटी : जिले के सायको थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 242 किलोग्राम अवैध डोडा जब्त किया है। इसकी कीमत लगभग 36 लाख 30 हजार रुपये बतायी गयी है। हालांकि तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा।

खूंटी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनीष टोप्पो को गुप्त सूचना मिली थी कि मारंगहदा मोड़ के पास एक मारुति वैन से अवैध डोडा की तस्करी की जा रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम का नेतृत्व डीएसपी वरुण रजक और सायको थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय ने किया।

Khunti Police News : देर रात वाहन जांच अभियान में मिली सफलता
पुलिस टीम ने देर रात मारंगहदा मोड़ के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया। इसी दौरान, एक संदिग्ध मारुति वैन पुलिस की तरफ आती दिखी। पुलिस को देखकर वैन में सवार तस्कर घबरा गए और गाड़ी को मोड़ से पहले ही छोड़कर अंधेरे और घनी झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गए।

पुलिस ने तत्काल वैन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिसकर्मी हैरान रह गए जब उन्होंने वैन के अंदर 12 बड़े बोरों में भरा हुआ डोडा पाया। इन बोरों में कुल 242 किलोग्राम डोडा भरा हुआ था। जब्त किए गए डोडा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 36 लाख 30 हजार रुपये आंकी गई है।
Khunti Police News : कानूनी कार्रवाई और आगे की जांच
डीएसपी वरुण रजक ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मारुति वैन को जब्त कर लिया है और अज्ञात तस्करों के साथ-साथ वाहन मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। सायको थाना में कांड संख्या 25/2025 के तहत एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 15(C)/25 के अंतर्गत यह मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने फरार आरोपियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है।
