Home » Khunti elephant attack : खूंटी में घर पर हाथियों का हमला, मां-बेटे की मौत, गांव में पसरा मातम

Khunti elephant attack : खूंटी में घर पर हाथियों का हमला, मां-बेटे की मौत, गांव में पसरा मातम

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Khunti (Jharkhand) : झारखंड के खूंटी जिले के जरियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बकसपुर गांव में बुधवार रात हाथियों ने एक घर पर हमला कर दिया। इस हमले में घर के मलबे में दबकर एक महिला और उसके बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।मृतकों की पहचान एतवारी बारला (28) और उसके चार वर्षीय बेटे तुलसी बारला के रूप में हुई है। घटना रात करीब एक बजे हुई, जब हाथी घर में घुस आए और उसे ध्वस्त कर दिया।

विधायक ने मौके पर पहुंचकर दिलाया मुआवजा

घटना की जानकारी मिलते ही तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया ने झामुमो कार्यकर्ताओं को तत्काल बकसपुर गांव जाने का निर्देश दिया। झामुमो के पदाधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और वन विभाग को बुलाकर मृतकों के परिजनों को तत्काल मुआवजा राशि दिलवाई। इसके बाद, मां और बेटे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेजा गया।

मौके पर मौजूद झामुमो नेताओं ने शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दुखद घड़ी में, मुखिया पूनम बारला, राहुल केशरी, विनोद उरांव, छत्री हेमरोम, भोला साहू, बाका लकड़ा, अरुण होरो और वन विभाग के अधिकारी, वन समिति, पंचायत सेवक सहित कई लोग पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहे।

Related Articles

Leave a Comment