

Jamshedpur : जमशेदपुर के टेल्को थीम पार्क तालाब से गुरुवार को 15 वर्षीय छात्र कुणाल कुमार का शव बरामद हुआ है। माना जा रहा है कि युवक की हत्या कर शव तालाब में फेंका गया है। शव मिलने की सूचना मिलने के बाद इलाके के लोग इसे देखने के लिए तालाब के किनारे जुट गए। पुलिस ने युवक का शव बाहर निकलवाने के बाद इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। परिजनों का भी कहना है कि उन्हें आशंका है कि कुणाल की हत्या की गई है।

गौरतलब है कि बारीगोड़ा (देवभूमि टोला) निवासी कुणाल 26 अगस्त की सुबह व्यायाम के लिए वीएम पार्क गया था, लेकिन घर नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, तभी तालाब में शव मिलने की सूचना मिली।

शव की पहचान कपड़ों और शारीरिक निशान गले पर तिल से हुई। कुणाल एबीएमपी हाई स्कूल (रहड़गोड़) में कक्षा 10 का छात्र था। शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम होने के बाद जांच आगे बढ़ेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट बताएगी कि युवक की मौत कैसे हुई है। कुणाल की हत्या के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

