

RANCHI: रांची नगर निगम द्वारा शहर को सुंदर, स्वच्छ और सुगम यातायात वाला बनाने के लिए गुरुवार को व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इनफोर्समेंट टीम ने हरमू विद्यानगर मार्ग, रिम्स परिसर और बरियातू रोड सहित कई क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। हरमू विद्यानगर मार्ग पर सड़क और फुटपाथ पर अवैध रूप से लगाए गए ठेले, खोमचे व अस्थायी दुकानों को हटाया गया। निगम टीम ने बांस-बल्ली और शेड्स को भी जेसीबी मशीन की सहायता से ध्वस्त किया। अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में कब्जा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
रिम्स परिसर और बरियातू रोड में भी नगर निगम, जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए लंबे समय से जमे अतिक्रमण को हटाया। पिस्का मोड़ से पंडरा तक अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। बाजार शाखा की टीम ने जांच के दौरान 5 बड़े और 1 छोटे अवैध होर्डिंग्स को हटाया। नगर निगम ने यह स्पष्ट किया कि भविष्य में बिना अनुमति होर्डिंग लगाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

