

RANCHI: श्री श्याम मंडल रांची द्वारा 58वें वार्षिक श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया। शुक्रवार को मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में श्री श्याम प्रभु दिव्य रथ पर विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकले। जिनका नगरवासियों ने पुष्प वर्षा और आरती कर स्वागत किया। पूरे मार्ग में पारंपरिक वाद्ययंत्र, बैंड-बाजे और श्रीकृष्ण लीला पर आधारित झांकियों ने लोगों को मन मोह लिया। मंडल के सदस्य इतनी कृपा सांवरे बनाए रखना, श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार जैसे भजनों पर झूमते-नाचते नजर आए।

श्रद्धालुओं ने काफी संख्या में शोभा यात्रा में भाग लेकर श्रद्धा दिखाई। शोभायात्रा के दौरान प्रसाद वितरण भी किया गया। नगर भ्रमण के पश्चात मंदिर में महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ शोभा यात्रा का समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील मोदी, अनिल मोदी, प्रमोद बगड़िया, अशोक लाठ, पवन अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, राकेश मुरारका, अनिल ढांढनीयां और राकेश सारस्वत का सराहनीय योगदान रहा। 30 अगस्त को गणेश पूजन के साथ अष्ट प्रहर की ज्योत प्रज्वलित होगी। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति अनुभा रावत चौधरी द्वारा “प्रेम पुष्प” का विमोचन किया जाएगा।


