Home » NIT Jamshedpur : एनआईटी में इस बार 11 विदेशी समेत 751 छात्रों ने लिया दाखिला, निदेशक बोले- छात्रों को जल्द मिलेंगी नई सुविधाएं

NIT Jamshedpur : एनआईटी में इस बार 11 विदेशी समेत 751 छात्रों ने लिया दाखिला, निदेशक बोले- छात्रों को जल्द मिलेंगी नई सुविधाएं

NIT Jamshedpur Admissions : निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधर ने कहा कि संस्थान लगातार अपनी आधारभूत संरचना का विकास कर रहा है। इस दिशा में संस्थान में नए ऑडिटोरियम, मेगा मेस के साथ ही छात्र गतिविधि केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है।

by Birendra Ojha
nit admission 2025 751 students including 11 foreign enrolled new facilities soon
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर (NIT Jamshedpur) ने अपने नए स्नातक छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए शुक्रवार को ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया। एनआईटी प्रशासन की ओर से बताया गया कि इस बार संस्थान में बीटेक की सभी 751 सीटें भर गई हैं। इसमें 11 विदेशी, जबकि शेष भारतीय छात्र हैं। इनमें 143 छात्राएं व 608 छात्र हैं। संस्थान की ओर से इच्छुक सभी विद्यार्थियों को छात्रावास की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।

निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधर ने कहा कि संस्थान लगातार अपनी आधारभूत संरचना का विकास कर रहा है। इस दिशा में संस्थान में नए ऑडिटोरियम, मेगा मेस के साथ ही छात्र गतिविधि केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अलावा हॉस्टल का विस्तार भी हो रहा है। इसके दो ब्लॉक बनाए जा रहे हैं। संस्थान में शादीशुदा छात्रों को भी हॉस्टल की सुविधा दी जाएगी। इस दिशा में काम किया जा रहा है। इसके साथ ही स्पोर्ट्स गतिविधियों के लिए अलग से केंद्र बनाया जाएगा। इन सभी योजनाओं पर 100 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी।

अपने संबोधन में निदेशक ने छात्रों को अनुशासन, जिम्मेदारी और शैक्षणिक उत्कृष्टता के महत्व पर बल दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को विषय की गहराई से समझ विकसित करने, विश्लेषणात्मक क्षमता बढ़ाने तथा सकारात्मक मानसिकता बनाए रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि बेहतर एकेडमिक माहौल व रिकॉर्ड प्लेसमेंट का ही असर है कि संस्थान (NIT Jamshedpur) की सभी सीटें फुल हो गई हैं।

मुख्य अतिथि मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) एनबी पटेल ने अपने प्रेरक वक्तव्य में छात्रों को याद दिलाया कि वे देश के भविष्य के वाहक हैं। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि अच्छा इंसान बनने की यात्रा भी है। उन्होंने नोकिया के उदाहरण, चार्ल्स डार्विन के अनुकूलन सिद्धांत और चीन, रूस, जापान जैसे देशों की आत्मनिर्भरता के उदाहरण प्रस्तुत करते हुए निरंतर सीखने, नवाचार और अनुशासन पर जोर दिया। उन्होंने ‘डेटा और एल्गोरिदम की लड़ाई’ को दूसरी आज़ादी की लड़ाई बताया और छात्रों से सच बोलने, आत्मनिर्भर बनने तथा कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया।

ओरिएंटेशन कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ, जिससे नवागंतुक छात्र अपने शैक्षणिक जीवन की नई यात्रा को आत्मविश्वास और उत्साह के साथ प्रारंभ करने के लिए प्रेरित हुए। कार्यक्रम के दौरान उप निदेशक प्रो. आरवी शर्मा, कुलसचिव कर्नल (डॉ.) निशीथ राय, सभी डीन, सभी विभागाध्यक्ष, सभी संकायाध्यक्ष, एसएसी अध्यक्ष, कंप्यूटर केंद्र प्रमुख और छात्र परिषद के सदस्य उपस्थित थे।

Read Also: ITI में “पहले आओ, पहले पाओ” नीति के तहत एडमिशन, रात 2:30 बजे से ही लगी लंबी कतार

Related Articles

Leave a Comment