

Jamshedpur : झारखंड शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार समिति ने सरकार की नीतियों पर बड़ा हमला बोला है। शनिवार को दोपहर 2 बजे जुबली पार्क में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समिति के अध्यक्ष नीरज साहू ने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है।

उन्होंने बताया कि झारखंड के कई स्कूलों में हालात इतने खराब हैं कि एक ही शिक्षक सैकड़ों बच्चों को पढ़ाने को मजबूर हैं। इससे साफ है कि शिक्षा व्यवस्था किस कदर ध्वस्त हो चुकी है।

नीरज साहू ने कहा कि झारखंड बने 25 साल हो गए लेकिन अब तक केवल दो बार ही JTET परीक्षा हुई है। पिछले 9 साल से यह परीक्षा तक नहीं हो पाई है। इसके चलते शिक्षक बहाली अटकी हुई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि छात्र पढ़ाई पूरी करने के बावजूद रोजगार से वंचित रह जा रहे हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार पेपर लीक की घटनाएं हो रही हैं, जिससे युवाओं का भविष्य अंधकारमय बन गया है।
