Jamshedpur : अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार और जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार पांडे ने संयुक्त रूप से समाहरणालय से साक्षरता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले के सभी प्रखंडों में भ्रमण कर वयस्क शिक्षा के महत्व पर लोगों को जागरूक करेगा।कार्यक्रम में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम से संबंधित पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान के तहत 15 वर्ष से अधिक आयु के अशिक्षित व्यक्तियों को साक्षर बनाया जाएगा।इस वर्ष 21 सितंबर को जिले में लगभग 25,000 अशिक्षितों की कलम परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें वे अपनी साक्षरता का प्रदर्शन करेंगे।भूमि और हल्का कर्मचारी संबंधी समस्याओं का निपटानजिले में हर कार्य दिवस दोपहर 1 से 2 बजे तक अंचल अधिकारी भूमि संबंधी समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं।
आज कुल 77 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 72 का त्वरित निष्पादन हुआ और 5 प्रक्रियाधीन हैं। अब तक 2144 आवेदन आए हैं, जिनमें से 1915 का निष्पादन हो चुका है।इसी तरह, हर सोमवार तहसील कचहरी में हल्का कर्मचारी संबंधी मामलों के लिए कैंप आयोजित होता है। आज कुल 50 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 31 का त्वरित निष्पादन हुआ और 19 पर कार्रवाई जारी है। अब तक 2586 आवेदन आए हैं, जिनमें से 2188 का निष्पादन किया जा चुका है।

