Home » Gumla Road Accident : गुमला में दर्दनाक सड़क हादसा, मासूम समेत तीन की मौत, कई घायल

Gumla Road Accident : गुमला में दर्दनाक सड़क हादसा, मासूम समेत तीन की मौत, कई घायल

बोलेरो और ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत, इलाके में छाया मातम

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Gumla (Jharkhand) : झारखंड के गुमला जिले के डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआडांड़-जैरागी मुख्य मार्ग पर मंगलवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे में मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई। घटना अंवराटोली बगीचा के पास घटी, जहां तेज रफ्तार बोलेरो और ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पलट गया और उसमें सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

मृतकों में दो बुजुर्ग और एक मासूम शामिल

हादसे में मौके पर ही हुंदरू नगेसिया (65), निवासी चिरोडीह और बीतू तुरी (55), निवासी महुवाटोली, महुआडांड़, लातेहार की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल ढाई वर्षीय मासूम अनीश बाड़ा, पिता पितरूस बाड़ा (ग्राम चीरोटोली) को गुमला ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में रायडीह के पास हालत बिगड़ने पर उसे सीएचसी रायडीह लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घायलों को गुमला सदर अस्पताल रेफर

ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी में भर्ती कराया गया। यहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अलबेल केरकेट्टा ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

मासूम अनीश के सिर पर गंभीर चोटें आई थीं, जिसके चलते उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

मौके से फरार हुआ बोलेरो चालक

घटना की सूचना पर डुमरी थाना एसआई आनंदी साहु, एएसआई अंकित राज और एएसआई सुनील बाउरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद बोलेरो चालक वाहन समेत फरार हो गया।

पंचायत प्रतिनिधि ने किया परिजनों से मुलाकात

इस दुर्घटना की खबर मिलते ही उदनी पंचायत के मुखिया डेविड मिंज डुमरी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों और मृतकों के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया।

Related Articles