Home » Jamshedpur News : अतिक्रमण हटाओ अभियान में उजड़े दुकानदारों को दुकान की जगह नहीं मिलने से गुस्से में झामुमो, दी आंदोलन की चेतावनी

Jamshedpur News : अतिक्रमण हटाओ अभियान में उजड़े दुकानदारों को दुकान की जगह नहीं मिलने से गुस्से में झामुमो, दी आंदोलन की चेतावनी

झामुमो के मानगो मंडल ने गुरुवार को डीसी ऑफिस में सौंपा ज्ञापन, दुकानदारों को दुकान के लिए जगह देने की मांग

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur dc office protest
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : झारखंड मुक्ति मोर्चा (मानगो मंडल) ने शुक्रवार को उपायुक्त को एक पत्र सौंपकर डिमना चौक से एमजीएम मेडिकल कॉलेज तक हाल में चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान तोड़ी गई दुकानों के पुनर्वास की मांग की।

झामुमो नेताओं का कहना है कि जिन दुकानों को हटाया गया, वे सभी दुकानदार आदिवासी-मूलवासी हैं और बीते 35 से 40 वर्षों से सड़क किनारे दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। अभियान में इनकी दुकानों को ध्वस्त कर देने के बाद आज स्थिति यह है कि वे दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं।

नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन इन दुकानदारों को जल्द ही वैकल्पिक जगह मुहैया नहीं कराता है तो झामुमो सड़क पर उतरेगा और आंदोलन करने को बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि विस्थापित दुकानदारों की आजीविका को ध्यान में रखते हुए उचित समाधान निकालें।

गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने डिमना स्थित एमजीएम अस्पताल जाने वाली सड़क से बाबा तिलका मांझी चौक डिमना से एमजीएम कॉलेज तक अतिक्रमण हटाया था। इस दौरान, दर्जनों दुकानें बुल्डोजर लगा कर गिरा दी गई थीं। दुकानदारों ने विरोध भी किया था। अतिक्रमण इसलिए हटाया गया था ताकि मरीजों को एमजीएम अस्पताल तक जाने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो। क्योंकि, इस सड़क पर जाम लगने से आवागमन बाधित हो रहा था।

Read also Jamshedpur News : सोनारी में सीढी से गिर कर जैप सिक्स जवान की मौत, परिवार और साथी जवान सदमे में

Related Articles

Leave a Comment