Home » Chaibasa News : चाईबासा में 1284 मतदान केंद्र और 109 नए मतदान केंद्र के गठन का प्रस्ताव, मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर मीटिंग

Chaibasa News : चाईबासा में 1284 मतदान केंद्र और 109 नए मतदान केंद्र के गठन का प्रस्ताव, मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर मीटिंग

Chaibasa Voter List Revision : मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना और मतदान प्रक्रिया को सुचारू एवं पारदर्शी बनाना है।

by Rajeshwar Pandey
Chaibasa voter list revision meeting proposes 1284 polling stations and 109 new centers
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में आगामी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (Chaibasa Voter List Revision) कार्यक्रम के निमित्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दल व मान्यता प्राप्त राज्य राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मतदान केंद्रों का युक्तिकरण से संबंधित विषयों पर विचार विमर्श किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश के तहत सभी मतदान केंद्रों की समीक्षा की जाएगी और जिन मतदान केंद्रों पर 1200 से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं, वहां सुविधा को ध्यान में रखते हुए नए मतदान केंद्र का गठन किया जाएगा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना और मतदान प्रक्रिया को सुचारू एवं पारदर्शी बनाना है। इस दौरान पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे, मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे और त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों को ठीक किया जाएगा।

Chaibasa Voter List Revision : नए मतदान केंद्रों के गठन का प्रस्ताव

बैठक में बताया गया कि जिला अंतर्गत अभी वर्तमान में कुल 1284 मतदान केंद्र हैं और 109 नए मतदान केंद्र के गठन का प्रस्ताव है। उपायुक्त ने सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को संबंधित सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया और सभी प्रतिनिधियों से अपने-अपने स्तर से अभियान के संदर्भ में जागरूकता फैलाने और क्षेत्र के मतदाताओं को इस प्रक्रिया में भाग लेने हेतु प्रेरित करने का आह्वान किया।

बैठक में अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, पोड़ाहाट-चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग, जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र छोटन उरांव सहित कांग्रेस से त्रिशानु राय, भाजपा से रंजन प्रसाद, झामुमो के इकबाल अहमद, बसपा के जेम्स हेंब्रम तथा राजद से आफताब आलम उपस्थित रहे।

Read Also: Chaibasa News: कोल्हान यूनिवर्सिटी के कुलानुशासक डॉ. राजेंद्र भारती से 1.75 लाख की ठगी

Related Articles

Leave a Comment