कक्षा से बाहर अनुभवात्मक अधिगम का मिला अवसर
Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के शिक्षा विभाग (बीएड) की छात्राओं ने रांची का दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण किया। यह यात्रा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित हुई।
इस भ्रमण में विश्वविद्यालय की 72 छात्राएं, 8 शिक्षक — जिनमें डॉ. प्रभात कुमार महतो, आर. तेजा, डॉ. शीतल पांडेय, विनीता कुमारी शामिल थे, तथा 3 शिक्षकेत्तर कर्मचारी — प्रभाकर राव, रोहित विश्वकर्मा और विश्वनाथ राव भी शामिल हुए।
शैक्षिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों का अवलोकन
भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को कक्षा से बाहर अनुभवात्मक अधिगम (Experiential Learning) के अवसर प्रदान करना था। इस दौरान छात्राओं ने रांची के शैक्षिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों का अवलोकन किया। इस अनुभव ने न केवल उनकी शैक्षणिक दृष्टि को व्यापक बनाया, बल्कि उन्हें शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया के व्यावहारिक पहलुओं से भी जोड़ा।
आयोजन में समिति का सहयोग
इस शैक्षिक भ्रमण के सफल आयोजन में डीएसडब्ल्यू डॉ. किश्वर आरा, समन्वयक डॉ. कामिनी कुमारी, विभागाध्यक्ष डॉ. संजय भुइयाँ, समिति सदस्यगण डॉ. सुधा सिंह, डॉ. नेहा मिन्ज़, डॉ. गीता महतो, डॉ. प्रभात कुमार महतो एवं डॉ. कविता सिंह का विशेष योगदान रहा।
यह शैक्षिक यात्रा छात्राओं के लिए एक सार्थक और ज्ञानवर्धक अनुभव साबित हुई, जिसने उनके व्यक्तित्व और शैक्षिक विकास में नई दिशा दी।