Jamshedpur (Jharkhand) : कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने शैक्षणिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की पहल करते हुए जमशेदपुर के कई कॉलेजों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज में चल रहे स्नातक परीक्षा के मूल्यांकन केंद्र का जायजा लिया।
कुलपति ने मूल्यांकन केंद्र में परीक्षकों (शिक्षकों) की उपस्थिति और मूल्यांकन कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली। कॉलेज के प्राचार्य सह मूल्यांकन केंद्र के निदेशक डॉ. मोहम्मद रेयाज ने बताया कि परीक्षकों की उपस्थिति अच्छी है, लेकिन अन्य कॉलेजों में चल रही परीक्षाओं के कारण मूल्यांकन कार्य की गति धीमी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि 24 सितंबर के बाद मूल्यांकन में तेजी आएगी। इस पर कुलपति ने गोपनीयता और सावधानी के साथ समय पर मूल्यांकन कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।
ब्रांच ऑफिस और को-ऑपरेटिव कॉलेज का भी निरीक्षण
इसके बाद, कुलपति ने विश्वविद्यालय के ब्रांच ऑफिस का भी निरीक्षण किया और उसे अधिक सक्रिय और उपयोगी बनाने के तरीकों पर विमर्श किया। निरीक्षण के इसी क्रम में वह को-ऑपरेटिव कॉलेज भी पहुंचीं। यहां उन्होंने कक्षाओं, छात्रों के लिए उपलब्ध सुविधाओं, सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था और पुस्तकालय का भी मुआयना किया। कॉलेज के मल्टीपरपस हॉल की क्षतिग्रस्त स्थिति देख उन्होंने चिंता जताई। साथ ही इसकी मरम्मत के लिए प्रस्ताव देने का निर्देश दिया।
उन्होंने छात्रों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान परीक्षा विभाग के विशेष कार्य प्राधिकारी डॉ. प्रभात सिंह भी उनके साथ मौजूद थे। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. ए.के. झा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुलपति का यह दौरा छात्रों और शैक्षणिक कार्यों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए किया गया है।