RANCHI: राजधानी रांची में बैंक ऑफ बड़ौदा के सीनियर मैनेजर ईश्वर चंद्र झा ने आत्महत्या कर ली। घटना सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार ईश्वर का शव उनके घर के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। परिजनों ने सबसे उन्हें इस हालत में देखा और पुलिस को सूचना दी। आत्महत्या के पीछे के कारण पता लगाने की कोशिश में पुलिस जुट गई है। हालांकि पुलिस ने अभी किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी गई है।
RANCHI NEWS: बैंक ऑफ बड़ौदा के सीनियर मैनेजर ने की आत्महत्या
by Vivek Sharma
written by Vivek Sharma
101
Vivek Sharma
जर्नलिज्म में 12 सालों का एक्सपीरियंस है। सन्मार्ग, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट, खबर मंत्र जैसे प्रतिष्ठित न्यूजपेपर में 9 साल काम कर चुके हैं। साथ ही डिजिटल मीडिया न्यूजविंग, इनसाइडर लाइव, जोहार लाइव में काम करने का अनुभव है। हेल्थ रिपोर्टिंग के अलावा अन्य बिट्स पर भी रिपोर्टिंग करने का भी अनुभव है।

