Home » RANCHI CRIME NEWS: खलारी में पुलिस गश्ती दल पर हमला, एक जवान घायल

RANCHI CRIME NEWS: खलारी में पुलिस गश्ती दल पर हमला, एक जवान घायल

RANCHI NEWS: रांची के खलारी थाना क्षेत्र में पुलिस गश्ती पर नकाबपोश अपराधियों का हमला

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: राजधानी रांची के खलारी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात अपराधियों ने पुलिस गश्ती टीम पर हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक, यह घटना रात करीब एक बजे की है। पुलिस गश्ती के दौरान दो बाइक पर सवार नकाबपोश अपराधियों ने पुलिस टीम को निशाना बनाया और फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में थाना के हवलदार रामशरीक वर्मा के पैर में गोली लग गई। घायल हवलदार को तुरंत रांची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

एसएसपी रांची राकेश रंजन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस को कुछ संदिग्ध लोग दिखे। जब पुलिस ने रोककर पूछताछ शुरू की, तो अपराधियों ने अचानक गोलीबारी कर दी। गोली लगने से एक जवान घायल हो गया जबकि अपराधी मौके से फरार हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, खलारी-राय सड़क मार्ग पर निर्मल महतो चौक के पास पुलिस गश्ती दल ने संदिग्ध बाइक सवारों को रोका। बाइक पर चार युवक सवार थे और उनके चेहरे ढके हुए थे। हवलदार ने जब उनसे नकाब हटाने और इतनी रात को उनकी गतिविधियों के बारे में सवाल किया, तभी अपराधियों ने अचानक पुलिस टीम पर चार-पांच राउंड फायरिंग की। इसी दौरान एक गोली हवलदार के पैर में जा लगी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। 


Related Articles

Leave a Comment