Hazaribagh : हजारीबाग पुलिस ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में हुई 80 लाख रुपये की डकैती का खुलासा कर नौ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह डकैती 13 सितंबर की रात भवनवे गांव में आनंदिता मलिक के घर पर हुई थी, जहां आठ डकैतों ने सोने-चांदी के आभूषण और नकदी की लूट की थी।
एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गुप्त सूचना पर 25 सितंबर की रात हत्यारी जंगल में छापेमारी कर मास्टर माइंड रणबीर कुमार सिंह उर्फ छोटू उर्फ जोकर सहित चार अपराधियों को पकड़ा गया। इनके पास से लूटे गए आभूषण और एक पिस्तौल बरामद की गई।
मुख्य आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने राजेश कुमार यादव, सुरेंद्र उरांव, विपिन कुमार सिंह, रवि राय और दिनेश कुमार यादव उर्फ सनी को भी गिरफ्तार किया। इनके पास से और जेवरात तथा दो मोटरसाइकिल मिलीं।
पुलिस ने कुल 1.1 किलो सोने के 131 आभूषण, 25 चांदी के सिक्के, छह मोबाइल फोन, एक देसी पिस्तौल (मेड इन जापान लिखित) और 7.65 एमएम के दो जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। सभी आरोपितों का आपराधिक इतिहास है। इनमें ज्यादातर हजारीबाग जिले के रहने वाले हैं, जबकि एक अपराधी पटना का और दो रांची जिले के हैं।
मास्टर माइंड रणबीर कुमार सिंह उर्फ छोटू उर्फ जोकर के खिलाफ पहले से ही बड़कागांव, टाटीझरिया, कटकमदाग, विष्णुगढ़, कोर्रा और सदर थाना में सात गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।