Dumka (Jharkhand) : झारखंड के दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझलाडीह गांव के करामटोला में गुरुवार की देर रात एक सनसनीखेज वारदात हुई। एक अज्ञात युवक ने घर में घुसकर 63 वर्षीय सनोदी हांसदा की बेरहमी से हत्या कर दी। सूचना मिलने पर शुक्रवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर गहन छानबीन शुरू कर दी है।
नाती के साथ घर के आंगन में सोई थी सोनादी हांसदा
मृतका सनोदी हांसदा अपने पति रूबेन हांसदा और नाती के साथ घर में रहती थीं। घटना रात करीब 3:00 बजे की है, जब महिला नाती के साथ घर के आंगन में सो रही थी, जबकि पति कमरे में थे। तभी एक युवक घर में घुसा और सो रही महिला के सिर पर धारदार हथियार से वार कर मौके से फरार हो गया।
शोर मचने पर हुआ खुलासा
महिला के चीखने पर नाती की नींद खुली तो उसने देखा कि बाहरी दरवाजा खुला हुआ था। सिर पर गहरा जख्म होने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। सुबह होते ही गांव में यह खबर फैल गई, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और घर के सदस्यों व कुछ अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया जाएगा।