Home » Ghatshila News : सिमलडांगा गांव निवासी रमेश सबर ने चादर के सहारे लगाई फांसी, हुई मौत : Jharkhand Suspicious Death

Ghatshila News : सिमलडांगा गांव निवासी रमेश सबर ने चादर के सहारे लगाई फांसी, हुई मौत : Jharkhand Suspicious Death

Jharkhand Hindi News : चाकुलिया पुलिस कर रही मामले की जांच। आत्महत्या या हत्या, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है

by Rajesh Choubey
suicide
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

घाटशिला : चाकुलिया थाना क्षेत्र के सिमलडांगा गांव निवासी रमेश सबर ने अपने घर की कुंडी में चादर के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना चाकुलिया पुलिस को दी गई। पुलिस ने गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Simaldanga Death Case : चिकित्सकों ने दी विशेषज्ञ पोस्टमार्टम की सलाह

घाटशिला अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों ने संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने के कारण पोस्टमार्टम विशेषज्ञ चिकित्सकों से करने की बात कह रहे हैं।

Chakulia Death Mystery : दोपहर में हुआ था पति-पत्नी में झगड़ा

घटना के संबंध में मृतक की पत्नी शिवानी सबर ने बताया कि गुरुवार की दोपहर आपसी विवाद में पति ने उसकी जमकर पिटाई कर दी थी। रमेश के कुछ काम न करने व झगड़ा, मारपीट से नाराज शिवानी अपने दो बेटों को घर पर सास ससुर के पास छोड़कर खेत में काम करने चली गई।

पत्नी के घर लौटने पर फंदे से लटकता मिला सबर

खेत से मजदूरी करके घर लौटने पर देखा कि पति कुंडी के सहारे फांसी के फंदे से लटक रहा था। शिवानी ने बताया कि उनके पास खाने तक का पैसा नहीं है पोस्टमार्टम करने के लिए जमशेदपुर ले जाने की स्थिति में नहीं है यदि चिकित्सक पोस्टमार्टम नहीं करते हैं तो मैं अपने पति को वापस घर लेकर जाऊंगी। शिवानी के साथ उसकी मां जोबा सबर भी अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम होने का प्रतीक्षा कर रही है।

आत्महत्या या हत्या, जांच कर रही पुलिस

मामले की जांच चाकुलिया पुलिस कर रही है कि यह आत्महत्या है या हत्या इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ पता चल पाएगा।

Read Also- Jharkhand Land Scam : एसीबी ने Nexgen संचालक को दबोचा, 2013 से चल रहा था खेल : Nexgen Director Arrested

Related Articles

Leave a Comment