RANCHI: राजधानी में अपराध नियंत्रण को लेकर रांची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 जुआरियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत की गई। सिटी एसपी पारस राणा की अगुवाई में अरगोड़ा थाना क्षेत्र के आनंदपुरी मोहल्ला स्थित राजकुमार साव के मकान में छापेमारी की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां संगठित तरीके से जुआ खेला जा रहा है।
सूचना के आधार पर हटिया डीएसपी, कोतवाली डीएसपी और अन्य थानों की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान मौके से 18 लोगों को ताश खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। इनके पास से नकद राशि, ताश की गड्डी और 14 मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
करण मेहरा, पिंटू पासवान, विकास यादव, रितिक यादव, बालेश्वर, दीपक कुमार सोनी, अजय कुमार, बबलू वर्मा, अजय कुमार यादव, सूरज कुमार, सोनू कुमार गुप्ता, सौरभ कुमार सिंह, हैप्पी कटारिया, संजीव साहू, राकेश मेहता, मोहित प्रजापति, राज साहू और धनंजय साहू।