Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर में वर्ल्ड हार्ट डे पर टाटा मोटर्स अस्पताल ने आयोजित किया वॉकथॉन, दिल की सेहत पर दिया जोर

Jamshedpur News : जमशेदपुर में वर्ल्ड हार्ट डे पर टाटा मोटर्स अस्पताल ने आयोजित किया वॉकथॉन, दिल की सेहत पर दिया जोर

आयोजन पहले सिर्फ 40-50 प्रतिभागियों से शुरू हुआ था, लेकिन आज इसमें ढाई से तीन सौ लोग शामिल हुए हैं।

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur Tata Motors walkathon
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर टाटा मोटर्स हॉस्पिटल के सौजन्य से शनिवार की सुबह वॉकथॉन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्लांट हेड सुनील तिवारी ने बैलून उड़ाकर किया। इस मौके पर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह, डॉ. संजय कुमार, डॉ. एसएल श्रीवास्तव, डॉ. अरुणिमा वर्मा, आईआर हेड सौमिक रॉय, डॉक्टरों की टीम, हॉस्पिटल स्टाफ, नर्सेस, स्कूली बच्चे, कॉलोनीवासी और यूनियन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

वॉकथॉन में उमड़ा उत्साह

सुनील तिवारी और आरके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया और खुद भी प्रतिभागी बने। करीब 3-4 किलोमीटर चले इस वॉकथॉन में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और इसे सफल बनाया।

“खुद को दीजिए 45 मिनट” : सुनील तिवारी

वॉकथॉन की समाप्ति पर संबोधित करते हुए प्लांट हेड सुनील तिवारी ने कहा—
“इतना चलने के बाद भी किसी को एंबुलेंस से नहीं लाना पड़ा, इसका मतलब है कि सब स्वस्थ हैं।”
उनकी यह बात सुनकर उपस्थित लोग ठहाके लगाने लगे। उन्होंने आगे कहा कि हर व्यक्ति को रोजाना कम से कम 45 मिनट खुद के लिए निकालना चाहिए। यदि लोग सप्ताह में 5 दिन 6-8 हजार कदम चलते हैं तो अस्पताल और एंबुलेंस की जरूरत काफी हद तक कम हो जाएगी।

“हेल्थ अवेयरनेस की दिशा में बड़ा कदम” : आरके सिंह

यूनियन महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि टाटा मोटर्स हॉस्पिटल स्वास्थ्य के प्रति लगातार जागरूकता अभियान चलाता है। इस वॉकथॉन ने समाज को जागरूक करने का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन पहले सिर्फ 40-50 प्रतिभागियों से शुरू हुआ था, लेकिन आज इसमें ढाई से तीन सौ लोग शामिल हुए हैं, जो लोगों के बढ़ते स्वास्थ्य-रुझान को दर्शाता है।

“चलना है सेहत की EMI” : डॉ. संजय कुमार

कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि चलना जीवन के लिए EMI की तरह है, जिसे नियमित चुकाना जरूरी है।
कार्यक्रम के अंत में यूनियन महामंत्री आरके सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Related Articles

Leave a Comment