RANCHI: दुर्गापूजा पर राजधानी रांची में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने विशेष तैयारियां की हैं। इसी कड़ी में रविवार को एसडीओ सदर उत्कर्ष कुमार, सिटी एसपी पारस राणा तथा सिटी डीएसपी के नेतृत्व में शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च की शुरुआत सदर क्षेत्र से हुई और यह मेन रोड, अल्बर्ट एक्का चौक, रातू रोड, कांके रोड और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों से होकर गुजरा। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा। प्रशासन का उद्देश्य त्योहार के दौरान लोगों में विश्वास पैदा करना और यह संदेश देना था कि कानून-व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता
एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने कहा कि दुर्गापूजा के समय शहर में भीड़ बढ़ जाती है, ऐसे में प्रशासन की प्राथमिकता हर व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है और टीम को हर स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट पर रखा गया है।
सिटी एसपी पारस राणा ने जानकारी दी कि शहर के संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि चौक-चौराहों पर विशेष गश्त और निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत रोका जा सके। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
सिटी डीएसपी सदर ने बताया कि पंडालों के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और ट्रैफिक व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि त्योहार के दिनों में यातायात नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई ताकि जाम जैसी समस्याओं से बचा जा सके।