Home » RANCHI POLITICAL NEWS: वांगचुक के समर्थन पर भड़के बाबूलाल मरांडी, बोले- हेमंत सोरेन राष्ट्रविरोधियों को दे रहे हैं संरक्षण

RANCHI POLITICAL NEWS: वांगचुक के समर्थन पर भड़के बाबूलाल मरांडी, बोले- हेमंत सोरेन राष्ट्रविरोधियों को दे रहे हैं संरक्षण

RANCHI POLITICAL NEWS: वांगचुक के समर्थन पर भड़के बाबूलाल

by Vivek Sharma
RANCHI POLITICAL NEWS: वांगचुक के समर्थन पर भड़के बाबूलाल
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: लद्दाख में गिरफ्तार सोनम वांगचुक के समर्थन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड की सरकार इंडी गठबंधन की मानसिकता के अनुरूप काम कर रही है, जो राष्ट्रविरोधी तत्वों को संरक्षण देती है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वांगचुक पर्यावरण संरक्षण की आड़ में देश को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं को भड़काने वाले भाषण दिए, जिसके कारण आगजनी, हिंसा और सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान हुआ। इसके पीछे वांगचुक की सोच साफ झलकती है।

ये भी लगाया आरोप

बाबूलाल ने दावा किया कि वांगचुक का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह कहते हैं कि अगर चीन के सैनिक लेह-लद्दाख से घुसपैठ करेंगे, तो वह उन्हें रास्ता दिखाएंगे। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि साल 2007 में यूपीए सरकार के कार्यकाल में लेह के तत्कालीन मजिस्ट्रेट ने वांगचुक पर विदेशी फंड के दुरुपयोग और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगाए थे।

हेमंत सोरेन से पूछा सवाल

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने हेमंत सोरेन से सवाल किया कि क्या उन्होंने वांगचुक के पुराने वीडियो और मजिस्ट्रेट का पत्र पढ़ा है? उन्होंने पूछा कि एक राष्ट्रविरोधी के समर्थन में खड़े होकर मुख्यमंत्री जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं? उन्होंने कहा कि झारखंड अब राष्ट्रविरोधियों का स्लीपर सेल बनता जा रहा है। जांच एजेंसियां लगातार यहां से आतंकी और देशविरोधी तत्वों को पकड़ रही हैं। उन्होंने इसे राज्य के लिए खतरनाक संकेत बताया।

READ ALSO: Dhanbad Mugma Land Subsidence : धनबाद के मुगमा में भू-धसान, इंदिरा नगर में धरती में समाई दुकान

Related Articles

Leave a Comment