Home » ACB Raid Gumla : गुमला के महिंद्रा नेक्सजेन शोरूम में पहुंची एसीबी की टीम, छापेमारी से मच गई अफरा-तफरी : Gumla News

ACB Raid Gumla : गुमला के महिंद्रा नेक्सजेन शोरूम में पहुंची एसीबी की टीम, छापेमारी से मच गई अफरा-तफरी : Gumla News

by Rakesh Pandey
ACB Raid Gumla
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Mahindra Nexgen Showroom Raid : गुमला : झारखंड में गुमला शहर के लोहरदगा रोड स्थित महिंद्रा नेक्सजेन शोरूम में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम सोमवार को सुबह-सुबह पहुंची और आते ही छापेमारी शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार, दो वाहनों में पहुंचे चार अधिकारियों के साथ लगभग 15 पुलिस जवानों का दल शोरूम में दाखिल हुआ। अचानक हुई इस कार्रवाई से वहां अफरातफरी मच गई। आसपास में दहशत का माहौल बन गया। टीम ने शोरूम की गहन जांच शुरू की और दस्तावेजों के साथ-साथ कंप्यूटर सिस्टम, रजिस्टर और अन्य महत्वपूर्ण फाइलों को खंगालना शुरू कर दिया है। एसीबी अधिकारियों ने कर्मचारियों से पूछताछ करते हुए आय-व्यय से संबंधित जानकारी ले रहे हैं।


ऐसी चर्चा है कि लंबे समय से इस शोरूम के संचालन में अनियमितता और संदिग्ध वित्तीय लेन-देन की शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं आरोपों की पुष्टि करने के उद्देश्य से एसीबी ने यह कार्रवाई की। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि रांची स्थित शोरूम में भी छापामारी हो रही है। जैसे-जैसे लिंक मिलता जाएगा, छापेमारी का दायरा बढ़ता जाएगा।


कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी शोरूम के पास जमा हो गए हैं और पूरे मामले की जानकारी लेने लगे हैं। इस कार्रवाई ने गुमला शहर में चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है और लोग आगे की कार्रवाई पर नजरें टिकाए हुए हैं। सभी का ध्यान इस बात पर है पुलिस किसी को गिरफ्तार करती है यह नहीं। कुछ लोग कह रहे हैं कि छापेमारी के बाद शोरूम को सील कर दिया जाएगा। भीड़ यही देखने के लिए वहां डटी हुई है।

Read Also- RANCHI FOOD NEWS : मेला में खाते समय रहें सावधान, मिलावटी खोवा और बुंदिया बेच रहा था दुकानदार

Related Articles

Leave a Comment